छापेमारी और गिरफ्तारियों के विरोध में अलगाववादियों ने किया कश्मीर बंद का आहवान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 05:22 PM (IST)

श्रीनगर : अलगाववादियों के संयुक्त गुट जेआरएल ने 27 और 28 फरवरी को कश्मीर बंद का आहवान किया है। यह बंद एनएआई द्वारा अलगाववादियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी और गिरफ्तारियों के विरोध में बुलाया गया है।


एनआईए ने कश्मीर के कोने-कोने में मंगलवार को अलगाववादियों के ठिकानों पर छापेमारी की जिनमें प्रमुख रूप से मीरवायज उमर फारूक का घर और यासीन मलिक का घर भी शामिल है। मलिक पहले ही पुलिस की हिरासत में हैं। जेआरएल के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर में हजारों को जेलों में बंद कर दिया गया है और ऐसा सिर्फ इसलिये किया गया है ताकि अनुच्छेद 35ए पर होने वाली सुनवाई आराम से हो सके। उन्होंने कहा कि सेना की ताकत से हमारा मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है। पर कश्मीर चुप नहीं रहेगा और दो दिन कश्मीर में पूर्णत: बंद रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News