मेघालय में बोले जेपी नड्डा- आज का भारत देने वाला है, लेने वाला नहीं
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 01:13 AM (IST)

शिलॉंगः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहा है और देश आज ‘‘लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला'' है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अतीत में देशों को टीके तैयार करने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन भारत ने कुछ महीनों के अंतराल में कोविड-19 के लिए टीका तैयार कर लिया।
नड्डा ने यहां झालुपारा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भारत ने 100 देशों को कोरोना वायरस के टीके भेजे हैं, इनमें से 48 देशों को मुफ्त में मुहैया कराए हैं। भारत आज लेने वाला नहीं, देने वाला देश बन गया है।''