JNU हिंसा: JNSU अध्यक्ष आइशी घोष समेत 20 के खिलाफ FIR दर्ज, सर्वर रूम में तोड़फोड़ का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:37 AM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने यह एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तोड़ने आदि को लेकर की है। पुलिस ने JNU प्रशासन की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की है। 4 जनवरी को आइशी घोष ने गार्ड के साथ मारपीट की थी और सर्वर रूम में भी तोड़फोड़ की थी।

बता दें कि 5 जनवरी को आइशी घायल हो गई थी और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को कुछ नकाबपोशों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ और मारपीट की।


