JNU में विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ये है नई डेट

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 01:16 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी। यह दूसरी बार है, जब एक हफ्ते में पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। इससे पहले इसकी तारीख पांच जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गयी थी।
PunjabKesari
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को एक परिपत्र में कहा कि छात्र बिना किसी जुर्माना के 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। इससे पहले शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख पांच जनवरी तक थी।

छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन के तहत छात्रों द्वारा सूचना और संचार सेवा (सीआईएस) प्रणाली को ठप किए जाने के बाद जेएनयू ने सोमवार को पंजीकरण की तारीख 12 जनवरी तक बढाने की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News