ABVP ने JNU के प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2016 - 12:08 AM (IST)

नई दिल्ली: जेएनयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरएसएस-भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अफजल गुरू पर विवादित कार्यक्रम की इजाजत देने के लिए विश्वविद्यालय के असोसिएट डीन और कश्मीर की आजादी से जुड़े नारों को सही ठहराने वाली टिप्पणी के लिए प्रोफेसर निवेदिता मेनन के खिलाफ दो अलग-अलग पुलिस शिकायतें दर्ज कराई। जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव और एबीवीपी सदस्य सौरभ शर्मा ने वसंत कुंज पुलिस थाने में शिकायतें दर्ज कराई। छात्र संघ में सौरभ ही एबीवीपी का एकमात्र प्रतिनिधि है। अपनी शिकायत में सौरभ ने कुछ ऐसे बयानों का जिक्र किया है जो कथित तौर पर मेनन ने दिए थे।
 
एबीवीपी ने संसद पर हमले के दोषी अफजल की फांसी के खिलाफ नौ फरवरी को कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत देने को लेकर जेएनयू के असोसिएट डीन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। इस विवादित कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। सौरभ ने शिकायत में पुलिस से अनुरोध किया है कि नौ फरवरी के कार्यक्रम की मंजूरी देने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। संयुक्त सचिव ने आरोप लगाया कि उसने जेएनयू प्रशासन को इस बाबत शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News