जम्मू-कश्मीर भारत के खेल और पर्यटन क्षेत्र में महाशक्ति बनने की यात्रा में बड़ी भूमिका निभाएगा : मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत खेल और पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति बनने की राह पर है और जम्मू-कश्मीर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते कहा, "भारत पर्यटन और खेल के क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। इन दोनों क्षेत्रों के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रचुर प्रतिभा है।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हर जिले में बेहतरीन खेल बुनियादी ढांचा है। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में करीब 100 ‘खेलो इंडिया' केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि 4,500 एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर भारत की शीतकालीन खेलों की राजधानी बन गया है।'' उन्होंने कहा, "हाल ही में, देश भर से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने चौथे 'खेलो इंडिया' शीतकालीन खेलों में भाग लिया। इससे यहां अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावना बनेगी।'' मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खेलों में अद्वितीय प्रतिभा है। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें भारत को गौरवान्वित करते हुए देख सकता हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News