ग्राहकों के लिए JIO लाया नए ‘पोस्टपेड प्लस प्लान', साथ में Netflix, Amazon Prime मिलेगा फ्री

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: मोबाइल सेवा शुल्कों और फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं में कीमतों को लेकर बड़ा उलटफेर करने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने पोस्टपेड सेवाओं के प्लान पेश किए। कंपनी ने अपने ‘जियो पोस्टपेड प्लान में 500 जीबी तक इंटरनेट के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी-हॉटस्टार सेवाओं की पेशकश की है। 

 

कंपनी के अनुसार ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाओं के साथ 399 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक किराये में जियो पोस्टपेड प्लस प्लान उपलब्ध होंगे। कंपनी यूज़र्स को डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ फैमिली शेयरिंग और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। यानी की अगर डेटा पूरा इस्तेमाल ना हो पाए तो चिंता नहीं होगी और डेटा अगले महीने के प्लान में एड हो जाएगा। 

 

399 रुपये के प्लान में:-

  • यूज़र्स को 75GB मंथली डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 
  • एसएमएस और 200GB तक 
  • डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी। 


599 रुपये के प्लान में:-

  • मंथली 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 
  • एसएमएस और 200GB तक डेटा
  • रोलओवर की सुविधा के साथ 1 अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड भी उपलब्ध होगा।

 

799 रुपये वाले प्लान में:-

  • हर महीने 150GB डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 
  • एसएमएस और 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा
  • साथ 2 अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड लिए जा सकेंगे। 

 

999 रुपये वाले प्लान में :-

  • हर महीने 200GB डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • एसएमएस और 500GB तक डेटा 
  • रोलओवर की सुविधा के साथ 3 अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड लिए जा सकेंगे। 


इन सभी जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स के साथ डेटा, अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ Netflix, Amazon Prime और Disney Plus Hotstar VIP का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। कंपनी के पोस्टपेड प्लान जियो स्टोर और घर पर डिलिवरी के माध्यम से 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे।रिलायंस जियो ने बयान में कहा कि नए जियो पोस्टपेड प्लस प्लान को पेश करने का मकसद ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ मनोरंजन और अन्य अनुभव प्रदान करने वाली उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराना है। 


जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि जियो पोस्टपेड प्लस को पेश करने के लिए इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता था। प्रीपेड स्मार्टफोन नेटवर्क क्षेत्र में करीब 40 करोड़ ग्राहकों का भरोसा जीतने के बाद हम पोस्टपेड श्रेणी के ग्राहकों के बीच भी विस्तार करना चाहते थे। नए पोस्टपेड प्लान के साथ कंपनी प्रीमियम कॉल सेंटर सेवा के साथ-साथ ग्राहकों को घर पर सिम की मुफ्त डिलिवरी और सिम चालू करने की सुविधा भी दे रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News