जिग्नेश की वेमुला की मां से अपील- चुनाव लड़कर स्मृति ईरानी को सिखाएं सबक

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में दलित आंदोलन से निकले जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने सियासी दांव खेलना शुरू कर दिया है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के दो साल पूरा होने पर गुजरात से विधायक जिग्नेश ने वेमुला की मां से चुनाव लड़ने की अपील की है। 

 

जिग्नेश ने ट्वीट किया कि मैं राधिका वेमुला से अपील करता हूं कि वे 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ें और स्मृति ईरानी को सबक सिखाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में राधिका वेमुला भाजपा और संघ परिवार की हार सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार करें। दलित नेता हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की दूसरी पुण्यतिथि में हिस्सा लेने आए थे। बता दें कि  छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद छात्रों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार को इस मामले का दोषी ठहराया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News