कश्मीर में झेलम जल स्तर में हुआ इजाफा, बाढ़ का खतरा

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 12:36 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद) : कश्मीर घाटी में निरंतर बारिश के कारण वीरवार को झेलम नदी का जलस्तर 18 फीट के खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। सोनमर्ग में भारी बर्फबारी और दक्षिण कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के चलते अधिकांश जल निकाय झेलम के पानी से भर गए हैं और घाटी में पर्वतों से आने वाली धाराओं में भी इजाफा हुआ है। बांदीपुरा और टंगमार्ग में पर्वत धाराओं के ऊपर बने कुछ पुलों को बाढ़ ने बहा दिया है। अतिरिक्त पानी से बारामूला जिले में सेब के बगीचों में भी पानी भर गया है।


हालांकि अधिकारियों ने कहा कि पिछले 12 घंटों में साफ  मौसम के चलते श्रीनगर में बाढ़ का खतरा टल गया है। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों में घाटी में मौसम के सूखे रहने की भविष्यवाणी की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News