सेल्फी लेने के तुंरत बाद महिला ने छोड़ी दुनिया (Watch pics)
punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 01:25 PM (IST)
रामगढ़: झारखंड के चुटूपालू घाटी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब सेल्फी लेने के तत्काल बाद शिक्षा विभाग की महिला पदाधिकारी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शिक्षा विभाग की महिला पदाधिकारी (एडीपीओ) रंजना राय ने गुरुवार को ही दिन रामगढ़ में ज्वॉइन किया था, जिसके बाद उनका विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गिफ्ट्स देकर स्वागत किया था।
इस बीच घर लौटते समय चुटूपालू घाटी के शहादत स्थल के पास रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर चला गया। वहीं सामने से आ रही एडीपीओ की स्कॉर्पियो गाडी को जोरदार टक्कर मार दी। जब यह हादसा हुआ उससे थोड़ी देर पहले ये अधिकारी सैल्फी ले रही थीं और दुनिया को अलविदा कह गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही रंजना राय की मौत हो गई जबकि स्कॉर्पियो में दबे कार चालक को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।