झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान- चतरा में जल्द खुलेगा नर्सिंग कॉलेज

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 12:14 PM (IST)

चतरा: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए चतरा जिले में शीघ्र ही एक नर्सिंग कॉलेज खुलेगा और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया है कि पूरे प्रदेश में अधिकारियों की कमी है और इन्हीं अधिकारियों से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था की स्थिति ठीक करने के लिए पहल की जा रही है और अगले एक से दो महीनों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह सुधर जाएगी।

गड़बड़ी को लेकर बनाई गई कमेटी 
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री एवं चतरा जिला के प्रभारी मंत्री चंद्रवंशी ने जिले के अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक क और सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर 5 कमेटी बनाई गई है जो अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट जिला योजना समिति की अगली बैठक में सौपेगी। उन्होंने बताया कि लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी और मनरेगा में घोटाला समेत शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों को लेकर कमिटी बनाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News