ससुराल जा रहे पति-पत्नी ने एक साथ तोड़ा दम, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2016 - 05:27 PM (IST)

रांची: झारखंड में खूंटी जिले के खूंटी थाना क्षेत्र में नैनुगढ़ा के पास आज कार और ट्रक की टक्कर मेें पति-पत्नी की मौत हो गई। कार, ट्रक के नीचे घुस गई थी। जब क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया तो पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अमित मिश्रा और विनिता देवी के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब अमित मिश्रा अपनी पत्नी के साथ कार में मायके जा रहे थे। तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार का करीब आधा हिस्सा ट्रक के नीचे दब गया जिसे पति-पत्नी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।