महज 50 रु कम होने पर लैब ने सिटी स्कैन रोका, बच्चे की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड की राजधानी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है जहां सिर्फ 50 रुपए की कमी के कारण रविवार को एक वर्षीय बच्चे की मौत इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर हो गई।

पेशे से रिक्षा चालक हैं श्याम के पिता
बच्चे के पिता संतोष कुमार के मुताबिक श्याम के सिर में गिरने के कारण चोट लग गई थी। रविवार को उसे 'राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस' (आरआईएमएस) ले जाया गया। चिकित्सकों ने सीटी स्कैन कराने के लिए कहा था। सीटी स्कैन की लागत 1,350 रुपए थी और संतोष के पास 1,300 रुपए थे। परिजन बार-बार गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी गुजारिश नहीं सुनी गई। करीब आधे घंटे तक यह दौर चलता रहा। इसी बीच बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे श्याम के पिता संतोष लोहरा बेहद गरीब पेशे से रिक्शा चालक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News