मर्दों का शौक रखती थी हत्यारिन बहू, एक ही घर में तीन पुरुषों के साथ बना रखा था रिश्ता और फिर आई वो रात...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक बहू के एक ही घर में तीन पुरुषों के साथ रिश्ते बनाए हुए की घटना सामने आई और फिर एक दिन ऐसा समय आया कि वो हत्यारिन बन गई। उसने अपनी ही सास की बेरहमी से हत्या करा दी। यह मामला जितना सीधा दिख रहा था उतना है नहीं। जब पुलिस ने इस खूनी खेल का पर्दाफाश किया तो 29 साल की आरोपी बहू पूजा जाटव की ऐसी हैरान करने वाली हिस्ट्री सामने आई जिसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई।

जमीन विवाद से शुरू हुई साजिश

पुलिस के अनुसार, झांसी निवासी 29 वर्षीय पूजा जाटव अपनी सास सुशीला देवी के साथ संपत्ति विवाद को लेकर लगातार झगड़ती थी। पूजा ग्वालियर में बसना चाहती थी, जिसके लिए वह झांसी की पैतृक जमीन बेचवाना चाहती थी। मगर सास सुशीला देवी इसके खिलाफ थीं। जमीन पर अधिकार पाने के लिए पूजा ने अपनी छोटी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर हत्या की योजना बना डाली।

खूनी प्लान और क्राइम की रात

24 जून की रात जब सुशीला देवी घर में अकेली थीं, तब पूजा के कहने पर कमला और अनिल 125 किलोमीटर दूर ग्वालियर से झांसी पहुंचे। साजिश के तहत दोनों ने पहले सास को ज़हरीला इंजेक्शन दिया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी 8 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।

संदेह से गिरफ्तारी तक

हत्या के बाद जब बहू पूजा का व्यवहार संदिग्ध लगा और वह घर से दूर रही, तो पुलिस का शक उसी पर गया। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिसके बाद पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को बुलाया घर, रात बिताने के बाद ब्लेड से काट डाला प्राइवेट पार्ट, मां बोली- "उसका प्लान मेरे..."

 

अलग-अलग पुरुषों के साथ रह चुकी है लिव-इन रिलेशन में

पूजा की आपराधिक पृष्ठभूमि ने पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पूजा अब तक ग्वालियर और झांसी में तीन अलग-अलग पुरुषों के साथ शादी या लिव-इन रिलेशन में रह चुकी है। पहले पति से विवाद के बाद उसने उस पर फायरिंग करवा दी थी। इस केस में जब वह कोर्ट के चक्कर लगा रही थी, तब उसकी मुलाकात कल्याण नामक युवक से हुई। दोस्ती और सहानुभूति के चलते दोनों ने शादी कर ली। मगर छह साल बाद कल्याण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

एक ही घर में तीन पुरुषों के साथ बना रखा था रिश्ता 

कल्याण की मौत के बाद पूजा ने उसके बड़े भाई संतोष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप शुरू कर दिया। संतोष पहले से शादीशुदा था, लेकिन संपत्ति विवाद के चलते घर में बहू जैसा व्यवहार करने लगी। बताया जा रहा है कि पूजा का अपने ससुर से भी संबंध था, जिससे परिवार में और अधिक विवाद उत्पन्न हुआ। संतोष और उसके पिता ने जमीन का हिस्सा देने की बात मानी, लेकिन सास सुशीला देवी इसके खिलाफ थीं। इसी विरोध ने हत्या की साजिश का रूप ले लिया।

अब सलाखों के पीछे

पूजा और उसकी बहन कामिनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, अनिल वर्मा को मंगलवार की आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और पूजा के पुराने मामलों को भी दोबारा खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News