'मेरे साथ संबंध बनाओ वरना!' हवस की प्यासी बुआ ने अपनी भतीजी पर रखी गंदी नज़र, मना करने पर...

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के मुंगेर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुतलूपुर गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका की रिश्ते में लगने वाली बुआ काजल को गिरफ्तार किया है। परिजनों का आरोप है कि काजल ने नाबालिग पर जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव डाला था और विरोध करने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला?

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में शनिवार को नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

परिजनों के गंभीर आरोप 

मृतका के परिवार वालों का कहना है कि काजल अक्सर नाबालिग पर अनैतिक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। जब लड़की ने इसका कड़ा विरोध किया तो काजल ने कथित तौर पर उसकी जान ले ली और मौके से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: इंसान है या स्पाइडरमैन? बिना रस्सी के 1667 फीट ऊंची इमारत पर चढ़ा यह जांबाज, देखें हैरतअंगेज़ Video

ग्रामीणों ने खोले काजल के काले चिट्ठे

काजल की गिरफ्तारी के बाद गांव के लोगों ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि काजल गांव की गरीब महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक मदद या बैंक लोन दिलाने का लालच देती थी और फिर उन्हें अपने प्रभाव में लेकर उनका शोषण करती थी। लोगों का दावा है कि वह पहले भी कई महिलाओं के साथ विवादों में रही है।

पुलिस की कार्रवाई और बयान

सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया (Prima Facie) गला घोंटकर हत्या का लग रहा है। पुलिस ने फरार आरोपी काजल को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। डीएसपी के अनुसार मौत के असली कारणों और अन्य आरोपों (जैसे यौन शोषण के प्रयास) की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस सभी पहलुओं जिसमें समलैंगिक संबंधों के दबाव की बात भी शामिल है की बारीकी से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News