कोर्ट में जेठमलानी ने कहा- जेटली के प्रमाण के लिए PM मोदी को बुलाएं

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 07:38 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दर्ज मानहानि केस की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में अरविंद केजरीवाल की तरफ से वकील राम जेठमलानी केस लड़ रहे हैं। सोमवार को सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने अरुण जेटली से कुल 42 सवाल पूछे और कोर्ट में कई बार तीखी नोकझोक भी हुई। सवा 2 घंटे चली सुनवाई में कई बार ऐसे मौके आए जब कोर्ट ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।

जेठमलानी ने जेटली से कहा कि क्या आपके आचरण को प्रमाणित करने के लिए पीएम मोदी को अदालत में बतौर गवाह बुलाया जाए क्योंकि उन्होंने ही आपको अपनी कैबिनेट में मंत्री बनाया है। वो ही आपके बारे में बेहतर बता सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने जेठमलानी के इस सवाल को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान राम जेठमलानी ने अरुण जेटली से फिरोजशाह में हुए निर्माण में पैसों के खर्च से जुड़े सवाल पूछे। 17 मई को इस मामले मे हाई कोर्ट दोबारा सुनवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News