जेतली की जगह होता तो इस्तीफा दे देता : चिदंबरम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 12:12 AM (IST)

कोलकाता : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि अगर वह वित्त मंत्री अरुण जेतली के स्थान पर होते तो इस्तीफा दे देते। भारत चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से आयोजित परिचर्चा के दौरान चिदंबरम ने कहा, ‘अगर मैं जेटली की जगह पर होता तो मैं क्या करता? मैं इस्तीफा दे देता।’

वह केंद्रीय बजट 2018-19 के संदर्भ में राजकोषीय समेकन के मुद्दे पर बात कर रहे थे। चिदंबरम ने कहा, ‘जेतली ने दूसरों द्वारा लिखे गए बजट भाषण को पढऩे में निश्चित तौर पर मुश्किल स्थिति का सामना किया होगा।’ केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार राजकोषीय समेकन में पूरी तरह विफल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News