जेसिका लाल हत्याकांडः समय से पहले नहीं होगी मनु शर्मा की रिहाई

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 01:06 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली दंड समीक्षा बोर्ड ने गुरुवार को जेसिका लाल, प्रियर्दिशनी मट्टू और तंदूर हत्या मामलों के दोषियों की जल्द रिहाई का अनुरोध ठुकरा दिया।

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली समिति ने जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा, प्रियर्दिशनी मट्टू हत्या मामले के दोषी संतोष सिंह और कुख्यात तंदूर हत्याकांड के दोषी सुशील शर्मा के आवेदनों पर विचार किया और इन्हें खारिज कर दिया।

सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड ने तीनों दोषियों की जल्द रिहाई के आवेदन को खारिज कर दिया।’’ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने 22 दोषियों को उनकी सजा पूरी होने पर रिहा करने की सिफारिश की, जबकि 86 अन्य मामले खारिज कर दिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News