भारत में लॉन्च हुआ Jeep Meridian X Special Edition, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 10:32 AM (IST)
ऑटो डेस्क. Jeep Meridian X Special Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 34.27 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इस एडिशन की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। Jeep Meridian X Special Edition को ऑफ-रोडिंग और सिटी राइड दोनों के लिए डिजाइन किया गया है।
फीचर्स
Jeep Meridian X Special Edition में नई साइड मोल्डिंग, पडल लैंप, प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग, सन शेड्स, एयर प्यूरीफायर, LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड DRL और 11.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
इस एडिशन में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या वैकल्पिक 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। यह गाड़ी सिर्फ 10.8 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
लॉन्च के मौके पर जीप इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा- "जीप मेरिडियन एक्स हमारे ग्राहकों के लिए नया ड्राइविंग अनुभव लेकर आएगी। इस स्पेशल एडिशन एसयूवी को ऑफ-रोड रोमांच और सिटी राइड के लिए तैयार किया गया है। नई Jeep Meridian X Special Edition में एडवांस एक्सेसरीज़ और लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। इससे यह कार युवाओं को काफी पसंद आएगी। हमें उम्मीद है कि नई कार बाजार में नई क्रांति लेकर आएगी।"