जदयू प्रवक्ता ने कसा लालू पर तंज, कहा- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाएंगे

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 11:17 AM (IST)

पटनाः बिहार में जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके कुनबे की बौखलाहट बताती है कि अब उनकी राजनीति खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान देने के बजाए उन्हें समझना चाहिए कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाएंगे।

रंजन प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार लालू और उनके बेटे तेजस्वी भाषा और शब्दों की भी मर्यादा भूलकर अमर्यादित आक्षेप पर उतर आए हैं। इस बात से यह सिद्ध हो रहा है कि शायद सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग में चल रहे मामलों में उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही जिसकी बौखलाहट में वह अब अनाप-शनाप बोल रहे हैं।   

जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि लालू कुनबे को यह समझना होगा कि विकास और अनुशासन वाली यह नए जमाने की राजनीति का दौर है जिसमें अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार का जहाज तो बेहिसाब बेनामी संपत्ति के बोझ से डूब रहा है, इसलिए अब इसके सवारों को अपना भविष्य देखना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News