शरद-अली की सदस्यता रद्द होने पर बोले जदयू नेता, बहुत पहले आ जाना चाहिए था यह फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 05:18 PM (IST)

पटनाः जदयू नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्‍यसभा सदस्‍यता रद्द होने के फैसले को सही ठहराया है। 

जदयू नेता ने कहा कि हमें यह फैसला बहुत पहले आने की उम्मीद थी, लेकिन चलो देर आए दुरुस्त आए। आरसीपी सिंह ने कहा कि इस फैसले से पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों को सबक मिलेगा। 

जदयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि शरद यादव और अली अनवर को तो उसी दिन पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी जब वह राजद की रैली में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह से राज्यसभा में बने रहना चाहते थे इसीलिए बहाने बनाकर फैसले की तिथि को आगे बढ़ाते रहते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News