Jay Shah: जय शाह का ACC को अलविदा...ये दिग्गज बने नए अध्यक्ष

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा को एसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जय शाह की उपलब्धियां
जय शाह ने अपने तीन कार्यकालों में एसीसी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके नेतृत्व में एशिया कप 2024-31 के लिए रिकॉर्ड व्यावसायिक अधिकार बेचे गए, जिससे एसीसी की वैश्विक उपस्थिति को मजबूती मिली।

शम्मी सिल्वा की भूमिका और अनुभव
शम्मी सिल्वा, जो मई 2023 में लगातार तीसरी बार एसएलसी अध्यक्ष बने, क्रिकेट प्रशासन में व्यापक अनुभव रखते हैं। वह एसीसी की वित्त और मार्केटिंग समिति के अध्यक्ष और आईसीसी की ऑडिट समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

खेलों के प्रति प्रतिबद्धता
सिल्वा कोलंबो क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी और श्रीलंका की राष्ट्रीय स्क्वैश टीम के मैनेजर व कोच रह चुके हैं। उनकी बहुमुखी पृष्ठभूमि और खेलों के विकास में उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस भूमिका के लिए आदर्श बनाती है।

भविष्य की योजनाएं
एसीसी के अध्यक्ष के रूप में सिल्वा से उम्मीद की जा रही है कि वह एशियाई क्रिकेट के विकास को नई दिशा देंगे। आगामी एशिया कप और क्षेत्रीय टूर्नामेंटों को मजबूत करने के लिए उनका नेतृत्व अहम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News