international yoga day 2022: अमरनाथ गुफा पर जवानों ने किया योगा...देखिए खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश-दुनिया में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। देश के हर कोणे में मंगलवार को लोगों ने सुबह योगासन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। वाराणसी में भी गंगा जी के किनारे साधु-संतों ने योगासन किया।

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए मंगलवार को यहां डल झील के किनारे योग आसन किए।

PunjabKesari

वहीं सेना के जवानों ने बाबा बर्फानी की अमरनाथ गुफा के बाहर योगा किया। सेना के जवानों के योग करते की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है।

PunjabKesari

कोरोना के कारण दो साल तक अमरनाथ यात्रा स्थगित रही थी जिस कारण केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों को आएंगे। अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News