जेएनयू में हुआ ‘मोदी सूत्र’ का विमोचन

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत विरोधी नारे गूंजने की कथित घटना के बाद विवादों में आए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एक साल बाद कल एक ऐसे आयोजन की मेजबानी की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान पर केंद्रित रहा। यह मौका था,‘मोदी सूत्र’ पुस्तक के लोकार्पण का और इस मौके पर अनेक ऐसे चेहरे मौजूद थे जिन्हें संघ और हिंदुत्व की विचारधारा के नजदीक माना जाता है।  पत्रकार एवं लेखक हरीश वर्णवाल की इस पुस्तक का विमोचन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के प्रमुख पद्मश्री राम बहादुर राय ने कहा कि मोदी सूत्र अवचेतन मन को खोलता है। यह सोच में विस्तार लाता है। लोगों के नजरिए में बदलाव लाता है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी पुस्तक है जिसे रोज पढऩे और गुनने की जरूरत है। इसे अगर सकारात्मकता से देखा जाए तो ये जीवन भर साथ निभाएगा।  

वर्णवाल ने कहा कि जिस जेएनयू में ठीक साल भर पहले राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे उसी विश्वविद्यालय में श्री मोदी से जुड़ी किताब पर परिचर्चा हुई। इस किताब में जीवन से जुड़ी बातें है। इसे रोज पढ़कर जीवन में उतार सकते हैं।  जेएनयू में पुस्तक विमोचन और परिचर्चा कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक के जी सुरेश, सांसद आर के सिन्हा, जेएनयू के प्रोफेसर अश्विनी महापात्र, आजतक के सीनियर एंकर सईद अंसारी और न्यूज 18 इंडिया के डिप्टी मैेनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी ने भी अपने विचार रखे ।  ‘मोदी सूत्र’ का विमोचन सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। ट््िवटर पर भी मोदी सूत्र दिनभर टॉप ट्रेंड करता रहा और पहले स्थान पर भी रहा।  परिचर्चा में चंदा बंद सत्याग्रह चलाने वाले मुनीश रायजादा, स्वामी विशालानंद, सौरभ शर्मा, प्रज्ञा भूषण, रवि भदौरिया, रोशन पाठक, रितेश माहेश्वरी और नागेंद्र नीरज आदि भी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News