जाट बिरादरी ने भी मांगा आरक्षण,   OBC के दायरे में लाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 01:27 PM (IST)

कठुआ : आल जम्मू कश्मीर जाट महासभा की कठुआ तहसील इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष सतपाल चौधरी, उपाध्यक्ष विजय चौधरी और महासचिव सुदेश चौधरी भी मौजूद रहे। कठुआ इकाई के सदस्यों ने जाट बिरादरी के लिए आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी को ओ.बी.सी के तहत आरक्षण के दायरे में लाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रिफ्यूजी परिवारों के लिए तीस लाख रूपए की पैकेज की घोषणा की गई थी जिसकी वन टाइम सेटलमेंट की जानी चाहिए। जाट बिरादरी के सदस्य हमेशा से ही अनदेखी का शिकार हुए हैं। ऐसे में सरकार को भी बिरादरी सदस्यों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रियासत के राज्यपाल से भी उनकी मांगों पर गौर करने की अपील की। 
-----------
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News