दिल्ली के शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले 3 बदमाश छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के भोगल इलाके में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ जारी है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इस चोरी में कम से कम तीन अज्ञात लोग शामिल थे, जो राष्ट्रीय राजधानी की सबसे बड़ी चोरी में से एक थी। इस सप्ताह की शुरुआत में आरोपी लोग दुकान में घुस गए, स्ट्रॉन्ग रूम में छेद कर दिया और 20 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषणों के साथ-साथ 5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के भोगल में उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास वे क्षतिग्रस्त हो गए। मालिक ने रविवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद की और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी हुई। सोमवार को दुकान बंद रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News