NH-33 पर बड़ा गैस हादसा : प्रोपलीन टैंकर से हुआ रिसाव, हाईवे सील, इलाके में धारा 144 लागू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बारीपदा मुख्य मार्ग पर हाईवे से गुजर रहे एक गैस टैंकर से अचानक प्रोपलीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। यह टैंकर NH-33 पर चल रहा था और उसमें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील गैस भरी हुई थी। जैसे ही गैस के रिसाव की जानकारी प्रशासन को मिली, हरकत में आते हुए तुरंत इलाके को खाली कराया गया और पूरे क्षेत्र में आपात स्थिति जैसे हालात बना दिए गए।
2 किलोमीटर तक का इलाका किया गया सील
रिसाव की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने टैंकर के आसपास के 2 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है। NH-33 को तत्काल प्रभाव से बंद कर वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया, ताकि कोई भी हादसा न हो सके। स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं।
जब अंतरिक्ष में शारीरिक संबंध नहीं बनाते तो कंडोम पहनकर क्यों जाते हैं एस्ट्रोनॉट्स? खुल गया राज
गांव वालों से की गई घरों में रहने की अपील
हाईवे से सटे गांवों में रहने वाले लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन रिसाव को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जो जल्द ही स्थिति को काबू में लेने की कोशिश करेगी।
उपायुक्त ने जनता से की सहयोग की अपील
जमशेदपुर के उपायुक्त ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
रिसाव की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई के कारण आज एक बड़ा औद्योगिक हादसा टल गया। एनएच-33 को सील करना, लोगों को सुरक्षित रखना और रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयासों से साबित होता है कि समय पर कदम उठाना कितना जरूरी होता है।