300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेफिक फिर बहाल

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 03:33 PM (IST)

जम्मू: तीन सौ किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रेफिक फिर बहाल हो गया है। भूस्खलन के कारण कश्मीर घाटी का सडक़ संपर्क  पूरे देश से कट गया था जिसे फिर से जोड़ दिया गया है। ट्रेफिक पुलिस के अनुसार रामबन और पंथल के पास पस्सियां (मिट्टी के तौंदे) गिरने से नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा। सुबह से हाईवे पर छोटी-बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही रोक दी गई । बीआरओ राजमार्ग को साफ करने में जुट गया।


ट्रेफिक पुलिस के अनुसार राजमार्ग को साफ होने में कुछ समय लगा। वहीं पहलगाम और बालटाल के लिए अमरनाथ यात्रियों को ले जाने वाली गाडिय़ों को सुरक्षित जगहों पर रोका गया। सुबह संबंधित विभाग ने कहा था कि बीआरओ जैसे ही रोड क्लीयर कर ग्रीन सिगनल देगा ट्रेफिक को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं श्रीनगर से जम्मू आने वाली गाडिय़ों को भी बानिहाल के पास रोक दिया गया था। इस महीने भूस्खलन और शूटिंग स्टोनस के कारण हाईवे पर ट्रेफिक लगातार बाधित होती रही है। वहीं कश्मीर से लद्दाख और मुग्ल रोड से चलने वाली ट्रेफिक जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News