जम्मू-कटरा एक्सप्रेस राजमार्ग विस्तारीकरण के चलते घरों-दुकानों में घुसा बारिश का पानी

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 03:07 PM (IST)

साम्बा : जम्मू-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के निमार्ण के चलते तरोड़ इलाके में बारिश का पानी लोगों के घरों-दुकानों में घुस गया। सनद रहे कि एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के चलते इलाके में राजमार्ग के विस्तारीकरण का काम चल रहा है और मौजूदा राजामर्ग के दोनों तरफ नई लेन बनाई जा रही है। नई लेन के लिए निमार्ण कार्य चल रहा है लेकिन बीती रात हुई बारिश के बाद पानी कुछ लोगों के घरों में घुस गया।

 

स्थानीय सतीश शर्मा ने बताया कि उनके घर में बारिश का पानी घुसने से परेशानी होगई। घर में रखा सामान खराब होगया। उन्होंने बताया कि निमार्ण कार्य तो करवाया जा रहा है लेकिन पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। राजमार्ग के साथ बने पुराने नाले को भी तोड़ दिया गया है जिससे बारिश का पानी राजमार्ग से सटे एक बैंक के एटीएम व कई दुकानों में भी घुस गया।

 

पानी घुसने से नरेन्द्र शर्मा, कौशल कुमार सहित कई लोगों के घरों-दुकानों में पानी आगया। लोगों की मांग है कि बरसात के मौसम को देखते हुए निमार्ण एजेंसी कार्यस्थल पर पानी की निपकासी का बंदोबस्त कर अन्यथा वाले दिनोंं में लोगोंं को और भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News