सोशल मीडिया पर वायरल हुई जम्मू-कश्मीर के IAS की आपत्तिजनक तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 06:51 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर जिला के आईएएस अफसर नीरज कुमार की लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें आज हटा दिया है। 

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि उधमपुर के उपायुक्त नीरज कुमार के आचरण की जांच लंबित है और उन्हें जम्मू में मंडलीय आयुक्त के कार्यालय से संबद्ध किया जाता है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ''हमने तस्वीरें देखने के बाद तुरंत कार्वाई की। हम नहीं जानते ये सही हैं या फर्जी। सच जानने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।'' उधमपुर के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त आनंद शर्मा अगले आदेश तक कुमार का कामकाज देखेंगे। कुमार टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। 
PunjabKesari
अपत्तिजनक तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाई खलबली
वायरल हुई इन तस्वीरों में अधिकारी औंधे मुंह बेड पर ऐसे पड़े हैं, जैसे नशे में हों और उनके पास एक लड़की मौजूद है। लड़की का चेहरा पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना जरूर नजर आ रहा है कि पहचाना जा सके। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इन तस्वीरों ने खलबली मचा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News