पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार का सवाल नहीं: महबूबा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 06:22 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस गठबंधन सरकार की कोई संभावना नहीं है। पीडीपी की प्रमुख मुफ्ती ने उनकी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सरकार की अटकलों पर मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यह फर्जी खबरों का एक और दुर्भाग्यपूर्ण नमूना है। उन्होंने उन रिपोर्टों को भी खारिज किया जिनमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) की अध्यक्षा सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात बताई गई थी। ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है कि पीडीपी जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बना सकती है। 

जम्मू कश्मीर में लागू है राज्यपाल शासन 
मुफ्ती की राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सहयोग से सरकार चल रही थी किंतु भाजपा के 19 जून को गठबंधन से अलग होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। जम्मू कश्मीर में 20 जून से राज्यपाल शासन लागू है। उधर कांग्रेस ने भी पीडीपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने की किसी भी संभावना से इंकार किया है। अलबत्ता भाजपा नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने मंगलवार को यह कहकर अटकलों को हवा दी कि पीडीपी से नाराज होकर अलग गुट बनाने वाले विधायकों के सहयोग से जम्मू-कश्मीर में सरकार का गठन हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News