कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में 150 आतंकी, सेना अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 03:35 PM (IST)

जम्मूः भारतीय सीमा में घुसपैठ की ताक में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार करीब 150 से ज्यादा आतंकवादी बैठे है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद सेना अलर्ट पर है और नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर बनाए हुए है। सेना को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना के सरंक्षण में छिपे ये आतंकी 4-5 के छोटे-छोटे समूह में बंट गए, जिनमें से एक समूह को नौगाम में मार गिराया गया। जबकि अगले कुछ हफ्ते में बाकी के आतंकी भी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

कश्मीर में बढ़ाई गई सैनिकों की तैनाती
आतंकियों की घुसपैठ की पिछली वारदातों के वक्त पाकिस्तानी सेना उनकी मदद के लिए कवर फायर करती देखी गई थी। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिए भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे। हालांकि हमारे चौकन्ना सैनिकों ने 17-18 मई को ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था। आंतकियों की घुसपैठ रोकने तथा अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सेना ने अपनी एक ब्रिगेड काे (करीब 4000 सैनिकों) घाटी भेजा है। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर में सैनिकों की तैनाती में भी इजाफा किया गया है, जहां हाल के दिनों चरमपंथी गतिविधियों में बढ़ावा दिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News