जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे 3 उम्मीदवार, NC ने भी किया 3 सीटों पर दावा

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। वहीं, सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं और चौथी सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत जारी रखने का दावा किया है। ये चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे और अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए पहली राज्यसभा उपचुनाव होंगे।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए तीन अलग-अलग अधिसूचनाओं के तहत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस विज्ञप्ति में कहा गया है:

अधिसूचना-01: गुलाम मोहम्मद मीर को राज्यसभा की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया।

अधिसूचना-02: राकेश महाजन को राज्यसभा की एक सीट के लिए नामित किया गया।

अधिसूचना-03: सतपाल शर्मा को दो राज्यसभा सीटों वाली एक संयुक्त चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया।

बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर पूर्ण भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी जीत से पार्टी की जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय उपस्थिति मजबूत होगी और संसद में प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। विधानसभा में बीजेपी के 29 विधायकों के दम पर पार्टी को कम से कम एक सीट पर स्पष्ट बढ़त हासिल है, जहां उसके पास 28 वोट हैं, जबकि एनसी-कांग्रेस गठबंधन के पास 24 वोट।

एनसी का दावा: तीन सीटों पर बढ़त
दूसरी ओर, एनसी ने अपनी विधानसभा में 42 विधायकों की ताकत के आधार पर तीन सीटों पर बढ़त का दावा करते हुए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। पार्टी के महासचिव अली मुहम्मद सागर ने बताया कि उम्मीदवारों में वरिष्ठ नेता चौधरी मुहम्मद रज्जान, सज्जाद अहमद किचलू और कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय शामिल हैं। किचलू चेनाब घाटी के किश्तवार से हैं, जबकि ओबेरॉय अब्दुल्ला परिवार से जुड़े हैं।

एनसी ने स्पष्ट किया कि चौथी सीट पर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा, "तीन उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। चौथी सीट के लिए कल या परसों ऐलान होगा।" एनसी ने फारूक अब्दुल्ला के राज्यसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को भी खारिज किया, कहा कि उनकी उपस्थिति जम्मू-कश्मीर में ही ज्यादा जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News