जम्मू के व्यापार संघ के प्रमुख ने 50 समर्थकों के साथ थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 05:06 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में एक प्रमुख व्यापार संघ के नेता अपने समर्थकों के साथ शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया और जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य तरनजीत सिंह टोनी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सोमनाथ अपने 50 समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए।

मनकोटिया ने कहा कि सोमनाथ पिछले 40 वर्षों से एक सक्रिय ट्रेड यूनियन नेता हैं और उनके आप में शामिल होने से पार्टी की व्यापार विंग मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नाथ अपने अनुभव का इस्तेमाल जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News