कर्नाटक : केरल के व्यापारी के साथ लूट की घटना, नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 1.50 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मैसुरु में चार नकाबपोश बदमाशों के एक समूह ने सोमवार को केरल के एक व्यापारी पर कथित तौर पर हमला किया और उसकी कार को जबरन रोककर डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। हमलावर बाद में उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना कैमरे में दर्ज हो गई, जिसमें चार लोग व्यापारी को उसके वाहन से घसीटते हुए बाहर निकालते हैं और धक्का देते हुए कुछ दूर ले जाते हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना मैसूरु तालुक के जयापुरा होबली के पास हरोहल्ली गांव में सुबह करीब 9.15 बजे हुई। दो कारों में सवार नकाबपोश लोगों ने व्यवसायी की कार को कथित तौर पर जबरन रोक लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी अशरफ को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उसके चालक सूफी के एक हाथ में चोट आई है। अपनी शिकायत में अशरफ ने कहा कि वह सुल्तान बाथरी से एचडी कोटे जा रहा था और उसके पास एक बैग था, जिसमें 1.50 लाख रुपये नकद थे। उसके मुताबिक, इस रकम का इस्तेमाल सुपारी खरीदने के लिए अग्रिम भुगतान के तौर पर किया जाना था। पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत डकैती का मामला दर्ज कर लिया है और इसमें शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News