जम्मू-कश्मीर: मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे अमित शाह, पवित्र गुफा पर की पूजा-अर्चना
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दुर्गा महानवमी के शुभ अवसर पर जम्मू के कटरा शहर में माता श्री वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे। शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे। अमित शाह ने वैष्णो देवी के भवन पर पवित्र गुफा पर पूजा-अर्चना की और मां की आरती उतारी। बता दें कि शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे।
गृह मंत्री का अपनी यात्रा के दौरान गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की योजना है। शाह का दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह जम्मू के राजौरी जिले में एक रैली को मंगलवार को और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आयोजित अन्य रैली को बुधवार को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने इन दोनों इलाकों में रहने वाले पहाड़ी समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग के तहत उन्हें अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने का वादा किया है। पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव पर गुर्जरों और बकरवालों ने नाराजगी जताई है।