जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नजरबंद PDP के दो नेताओं को रिहा किया

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 06:12 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को पीडीपी के दो नेताओं को रिहा कर दिया जिन्हें पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाये जाने तथा राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद से एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया था।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि पीडीपी के दो नेताओं - अशरफ मीर एवं रफीक मीर- के घरों के बाहर से पुलिस का पहरा शुक्रवार सुबह हटा लिया गया और अब दोनों नेता अपनी दैनिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं । अशरफ को पहले विधायक हॉस्टल में रखा गया था और बाद में उन्हें उनके घर में एहतियातन नजरबंद किया गया था।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद से रफीक हिरासत में थे । रफीक उन दर्जनों राजनीतिक हिरासतियों में शामिल थे जिन्हें सेंटूर होटल में रखा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News