सैनिकों के सिर काटने के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को किया तलब

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो सुरक्षाकर्मियों को सिर काटे जाने के मुद्दे पर भारत ने आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से अवगत कराया। भारत के महानिदेशक सैन्य आपरेशन (डीजीएमआे) लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को भी बताया है कि एेसे घृणित और अमानवीय कार्य सभ्यता के मानकों से परे हैं और इसकी कड़े शदों में निंदा की जानी चाहिए । 

उल्लेखनीय है कि एक मई को पाकिस्तान के ‘बार्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 250 मीटर भीतर घुस कर नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर दी ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News