इस साल LoC पर दोगुनी सीमापार से घुसपैठ: गृह मंत्रालय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज स्वीकार किया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2016 के शुरूआती छह माह जनवरी से जून के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा (एलओसी ) से घुसपैठ के 19 प्रयास हुए थे जबकि 2017 के शुरूआती छह माह में ऐसी 42 कोशिशें की गई।  

अहीर ने स्वीकार किया कि कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें आतंकवादियों ने एलओसी पर बाड को काटकर घुसपैठ की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि सेना ने प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन के इस्तेमाल से एलओसी पर घुसपैठ रोधी सशक्त रणनीति अपना रखी है। बाड़ के आगे नई टुकडिय़ों की तैनाती और अंदरूनी क्षेत्र में निगरानी उपकरणों के प्रभावकारी इस्तेमाल से आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें रोकने की क्षमता में वृद्धि हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News