अब जम्मू और श्रीनगर को मिलेगी 24 घंटे बिजली, प्राइवेट कंपनी करेगी काम

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 11:59 AM (IST)

जम्मू : सर्दियां हों या गर्मियां, जम्मू कश्मीर बिजली की समस्या से ग्रस्त रहता है। अब इसका उपाय निकाला गया है। जम्मू और श्रीनगर में 24 घंटे लोगों को बिजली की सप्लाई मिलेगी और इसके लिए प्राइवेट कंपनियां काम करेंगी। सैक ने यह जिम्मेदारी दो कंपनियों, एससीएडीए  और डीएमएस, को दी है। यह आरएपीडीआरपी योजना के तहत आएगी और इसकी कीमत 173 करोड़ होगी।


ऐसा माना जा रहा है कि दोनों शहरों को बिजली मुहैया करवाने में यह योजना कारगार साबित होगी। इससे बिजली की असली लोड, लोड को हैंडल करना, शैडिंग को चैक करना , सप्लाई को नियमत करना और बिजली फाल्ट को फौरन ठीक करना आदि में मद्द मिलेगी। आपको बता दें कि सर्दियों में जहां घाटी को बिजली समस्या से दोचार होना पड़ता है वहीं गर्मियों में यह समस्या जम्मू के लोगों को देखने को मिलती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News