जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि: सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने लोकसभा में बताया कि जम्मू कश्मीर में इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुणा वृद्धि दर्ज की गई है जबकि सुरक्षा बलों के जवानों की मौत में 80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।   

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि इस वर्ष जम्मू कश्मीर में 140 आतंकवादी मारे गए जबकि पिछले वर्ष 46 आतंकवादी मारे गए थे। इस वर्ष आत्मसमर्पण करने वाले या गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की संख्या 76 थी जो पिछले वर्ष की तुलना में सात गुणा अधिक है। पिछले वर्ष 10 आतंकवादियों ने आत्समर्पण किया या उनको गिरफ्तार किया गया। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में 71 जवान शहीद हुए जबकि 2015 में 39 जवान शहीद हुए थे। 2014 में 47 जवान और 2013 में 53 जवान शहीद हुए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News