इस कारण से पन्द्रह दिन तक जम्मू एयरपोर्ट रहेगा बंद

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:27 PM (IST)

 जम्मू : अगर आप जम्मू की तरफ हवाई रास्ते से आने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो जान लें कि अक्तूबर से जम्मू एयरपोर्ट पूरे आधे महीने के लिए बंद है। जी हां। विस्तारीकरण के चलते अक्तूबर से पन्द्रह दिनों के लिए बंद रखा जएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे मार्डनाइज करने का फैसला किया है। हांलाकि इसे बंद रखने से करोड़ों का नुकसान भी होगा। डायरेक्टर प्रभात रंजन के अनुसार नुकसान तो होगा पर विकास भी आवश्यक है क्योंकि इसे अंतराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा।


जम्मू एयरपोर्ट पर रोजना तीस विमानों का आवागमन होता है। इसमें इंडियन एयरलाइंस से लेकर स्पाइसजेट , इंडिगो, विस्तारा और गो इंडिया के विमान  शामिल हैं। जम्मू के डिवकॉम संजीव वर्मा के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला किया गया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से जम्मू में भी विदेशों से आने वाली फ्लाइटें उतर सकेंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News