जम्मूः इस साल अब तक 15 जवान शहीद, 25 आतंकवादियों समेत 47 लोग मारे गए
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 10:53 PM (IST)

जम्मूः इस साल जम्मू के तीन जिलों में हुई हिंसक घटनाओं में 15 सुरक्षाकर्मियों और 25 आतंकवादियों सहित 47 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इसी के परिणामस्वरूप ऐसी हिंसक घटनाएं हो रही हैं।
जम्मू में हिंसक घटनाओं में जान गंवाने वालों में दो कैप्टन समेत चार सैन्य अधिकारी शामिल हैं, जो राजौरी जिले के बाजीमाल इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा बैठे। इससे पहले क्रमशः 20 अप्रैल और पांच मई को पुंछ के मेंढर क्षेत्र और राजौरी के कंडी जंगल में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच कमांडो समेत 10 सैनिकों की मौत हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ तथा पास के रियासी जिले में आतंकवाद संबंधी हिंसक घटनाओं में 47 मौतें दर्ज की गई हैं।
इस साल राजौरी में जहां सात आतंकवादियों और 10 सुरक्षाकर्मियों सहित 24 लोग मारे गए हैं, वहीं पुंछ जिले में 15 आतंकवादी और पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। रियासी जिले में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर आतंकवादी सीमा के इस पार घुसपैठ की कोशिश करने का प्रयास करते समय मारे गए। इस साल, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 81 आतंकवादियों और 27 सुरक्षाकर्मियों सहित 121 लोग मारे गए हैं।