रविशंकर कश्मीर के लाेगाें के लिए उठाएंगे अावाज !

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 05:44 PM (IST)

जम्मू : आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा दक्षिण एशियाई शांति फोरम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद रविशंकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीर में रह रहे ज्यादातर लोग शांति चाहते हैं लेकिन वे ‘उपेक्षित’ महसूस करते हैं और उनकी अनदेखी भी की जाती है क्योंकि उनकी आवाज बाहर सुनाई नहीं देती। यहां तक कि मीडिया भी इन लोगों पर ध्यान नहीं देता।

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यह फोरम कश्मीर घाटी के ऐसे ‘उपेक्षित’ लोगों को एक मंच उपलब्ध कराएगा जो इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास, तरक्की और समृद्धि के लिए शांति चाहते हैं।उन्होंने कहा कि कुछ तत्व संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलनों के नाम पर कमाई कर रहे हैं लेकिन वे यह नहीं जानते कि उन्हे क्या आजादी चाहिए।


उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझने की जरूरत है और उन्हें आगे आना चाहिए तथा सच्चाई को महसूस करना चाहिए। यह फोरम इस तरह की चीजें समझने में लोगों की मदद करेगा और उन्हें यह सच्चाई समझाएगा कि हमारा उद्देश्य शांति स्थापित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News