सोनिया के गढ़ में पैठ बना रहे जेटली, रायबरेली के विकास के लिए भेजा फंड

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना सांसद निधि का पैसा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में खर्च करेंगे। इसके लिए उन्होंने फंड की अढ़ाई करोड़ की पहली किस्त की चिट्ठी रायबरेली प्रशासन को भेज भी दी है। सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कई विकास कार्यों पर अपना फंड खर्च करने का फैसला जेटली ने खुद किया है। जेटली के इस कदम को गांधी परिवार के गढ़ में भाजपा की पहुंच बढ़ाने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।

जेटली ने करीब महीने भर पहले रायबरेली को चुना था। जिले का प्रतिनिधित्व एक प्रख्यात राजनीतिक परिवार करता आया है लेकिन फिर भी यह अत्यंत पिछड़ा है और शायद यही वजह है कि जेटली ने इस जिले को चुना है। जेटली के प्रतिनिधि एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह रायबरेली दौरे पर आ सकते हैं। बाजपेयी ने कहा कि जिले के लोग स्टेडियम, विश्वविद्यालय, सौर लाइट और सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि जनता को राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News