जून में हो सकता है जेतली का गुर्दा प्रत्यारोपण!

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री अरुण जेतली का मई के अंत में या जून के शुरू में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए आप्रेशन हो सकता है जो विभिन्न कारणों पर निर्भर है। जेतली को एक सप्ताह में 2 बार डायलिसिस करवाना पड़ता है। यह एक पीड़ाजनक प्रक्रिया है क्योंकि वह कुछ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं। प्रत्यारोपण को अनिश्चितकाल तक लम्बित नहीं रखा जा सकता क्योंकि इससे जेतली की हृदय, फेफड़े की कुछ बीमारियां और बढ़ सकती हैं।

सूत्रों का कहना है कि गुर्दा प्रत्यारोपण इस साल मार्च में होना था मगर उसे टाल दिया गया। यद्यपि जेतली को एम्स में भर्ती करवाया गया था मगर निर्णायक परीक्षणों के बाद अंतिम समय में गुर्दा देने व लेने वाले के पैरामीटर में कुछ खामियां सामने आई थीं। इसी दौरान वित्त सचिव हसमुख अधिया 2 राज्यमंत्रियों के साथ वित्त मंत्रालय का दैनिक काम चलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जाता है कि मंत्रालय में अधिया की तूती बोलती है क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी के बहुत करीब हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News