संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:52 AM (IST)

न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की और भारत की G20 अध्यक्षता, क्षेत्रीय मामलों एवं वैश्विक चुनौतियों, सतत विकास लक्ष्यों और सुरक्षा परिषद में सुधारों को लेकर उनके साथ चर्चा की। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र में आम बहस को संबोधित करने से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस और महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से वैश्विक संगठन के मुख्यालय में सोमवार को मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP ) के प्रशासक अचिम स्टीनर से भी मुलाकात की।

 

जयशंकर ने कहा कि गुतारेस से मिलकर ‘‘खुशी'' हुई। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि भारत की G20 अध्यक्षता ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडे को ‘‘मजबूत करने में किस प्रकार योगदान'' दिया। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘हमने पिछले साल इस संबंध में निकट समन्वय किया।'' उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में सुधार को लेकर गुतारेस की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि गुतारेस ने ‘‘संयुक्त राष्ट्र में भारत के सहयोग और G20 में उसके नेतृत्व की सराहना की।'' उसने बताया कि गुतारेस और जयशंकर ने ‘‘अफगानिस्तान, म्यांमा में हालात और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा'' की।

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। जयशंकर ने गुतारेस से मुलाकात से पहले फ्रांसिस के साथ भी बैठक की और भारत की G20 अध्यक्षता के परिणामों की सराहना करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जयशंकर ने कहा, ‘‘भरोसा है कि यह संयुक्त राष्ट्र महासभा के विचार-विमर्श में योगदान देगा। बहुपक्षवाद में सुधार और हमारे समय के अहम मुद्दों पर ‘ग्लोबल साउथ' को उसका हक दिलाने की महत्ता पर चर्चा हुई।'' ‘ग्लोबल साउथ' शब्द का इस्तेमाल उन विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं। फ्रांसिस ने ‘एक्स' के जरिए कहा कि उन्हें जयशंकर से मिलकर ‘‘खुशी'' हुई और उन्होंने विदेश मंत्री को भारत की ‘‘सफल G20 अध्यक्षता, विशेष रूप से ‘ग्लोबल साउथ' के समर्थन में भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को लेकर बधाई दी।''

 

फ्रांसिस ने कहा कि उन्होंने 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र की प्राथमिकताओं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार एवं सतत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन के परिणामों को आगे बढ़ाने समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने विशेष ‘इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ : डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट' (‘ग्लोबल साउथ' के लिए भारत-संयुक्त राष्ट्र: विकास के लिए काम करना) कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए भी फ्रांसिस को धन्यवाद दिया। मंत्री ने शनिवार को न्यूयॉर्क में इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी। जयशंकर ने स्टीनर के साथ अपनी बैठक में भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान की गई पहलों में यूएनडीपी की भागीदारी की सराहना की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News