जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्योता

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 09:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और उन्हें, उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की ओर से नयी दिल्ली आने का न्योता दिया। जयशंकर बृहस्पतिवार को यहां अपने आधिकारिक दौरे पर पहुंचे और उन्होंने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन के साथ “सकारात्मक चर्चा” की। जयशंकर ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा स्वागत करने के लिए उन्हें धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निजी शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं के दिशा निर्देश में हमारे संबंध मजबूत हो रहे हैं।”

बाद में मोमेन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में जयशंकर ने कहा कि हसीना के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी की ओर से भारत आने के न्योता दिया। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें उनकी सुविधानुसार, भारत आने का निमंत्रण दिया।” जयशंकर ने कहा कि बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उनका यह दौरा हसीना की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने पर केंद्रित है। दोनों देश, बांग्लादेश भारत संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की सातवीं बैठक के लिए तारीख तय कर सकते हैं जो कि नयी दिल्ली में आयोजित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News