जयशंकर ने कुवैत के नए विदेश मंत्री को बधाई दी, कहा- द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर रहेगा फोकस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 08:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने, कुवैत का विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर शेख सालेम अब्दुल्ला अल जाबेर अल सबाह को मंगलवार को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कुवैत के विदेश मंत्री शेख सालेम अब्दुल्ला अल जाबेर अल सबाह से बात करके प्रसन्न हूं।
Delighted to speak to FM Sheikh Salem Abdullah Al-Jaber Al-Sabah of Kuwait.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 27, 2022
Congratulated him on his appointment. Look forward to working together for further development of the relationship.
उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। '' विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों को आगे और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।'' गौरतलब है कि इस वर्ष अक्टूबर में शेख सालेम अब्दुल्ला अल जाबेर अल सबाह को कुवैत का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था।