सरहद के रखवालों को तपती गर्मी से बचाएगी ये जैकेट!

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 04:38 PM (IST)

जैसलमेर: रेगिस्तान की 50 से 55 डिग्री में कहर बरपाती गर्मी के बीच देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों को अब कूल रखने के लिए एक ऐसी जैकेट तैयार की गई है जो कि करीब 6 घंटे तक उनके शरीर सिर को ठंडा रख सकेगी। जैसलमेर के पास शाहगढ़ बल्ज एरिया में ऐसे 10 जैकेट का ट्रायल शुरू हो चुका है। नतीजे अच्छे आने पर अगली गर्मियों में इसे इस्तेमाल में लाया जाएगा। 

पिछले दो तीन दिन से चल रहे ट्रायल में शुरुआती तौर पर यह जैकेट कारगर साबित हो रहे हैं। हालांकि बीएसएफ की एक कमेटी इन ट्रायल की मॉनिटरिंग कर रही है। भीषण गर्मी में जवानों को राहत पहुंचाने के लिए गुडग़ांव की एक निजी कंपनी ने वैज्ञानिकों ने विभिन्न परीक्षणों के बाद यह जैकेट तैयार किया है जो करीब 6 घंटे तक जवानों की बॉडी को ठंडा रखेगा। इसकुल जेकेट में उसके आगे पीछे 12 पाकेट हैं इनमें फेज चेंज मेटेरियल रसायन के पैकेट रखे जाते हैं। ये पीसीएम के पैकेट जवान की बॉडी को ठंडा रखने में मदद करेंगे। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News